ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ने गांव पहरावर में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा के निदेशक डॉ. राहुल नरवाल ने कहा है कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की सुरक्षा बढ़ाना और ग्रामीण गरीबों को सशक्त बनाना है।
डॉ. राहुल नरवाल ने शनिवार को जवाहर लाल नेहरू कैनाल पर गांव पहरावर में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और मनरेगा अधिनियम की अनुपालना को देखा। उल्लेखनीय है कि मनरेगा अधिनियम के तहत मजदूरों को स्वच्छ पेयजल, विश्राम के लिए शेड, और बच्चों की देखभाल के लिए सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ राहुल नरवाल ने पोर्टल पर मजदूरों की उपस्थिति की भी जांच की। मौके पर ही मजदूरों की शिकायतों का भी समाधान किया गया। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक भी मौजूद रहे।
Girish Saini 


