एमकेजेके में कृमि-मुक्ति दिवस मनाया
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में बुधवार को कृमि-मुक्ति दिवस मनाया गया। सिविल अस्पताल की टीम द्वारा कृमि-मुक्ति दवा जरूरतमंद छात्राओं को वितरित की गई।
प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं को कृमि संक्रमण के बारे में जागरूक किया और इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़, डॉ सविता मलिक, वाईआरसी इंचार्ज डॉ दीपिका व डॉ अंशु मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
