उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारी जीवन रेखा है। पेड़ ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्त्रोत है और प्रदूषण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता बुधवार को वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एचएसवीपी की ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में समाज में जागरूकता फैलाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण हम सबकी एक सामूहिक जिम्मेदारी है और हर नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिए। यदि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे तो समाज में हरियाली के साथ-साथ स्वच्छ हवा व स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा।
उप वन संरक्षक ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण, ऊर्जा की बचत एवं प्लास्टिक के प्रयोग में कमी जैसे छोटे-छोटे कदम उठाकर हम स्वच्छ एवं हरी-भरी धरती का निर्माण कर सकते है। इस दौरान वन विभाग द्वारा लोगों को फलदार व छायादार पौधे भी वितरित किये गये।