उपायुक्त ने सैमाण, भैणी सुरजन व बहलबा गांवों में किया जल निकासी का निरीक्षण

उपायुक्त ने सैमाण, भैणी सुरजन व बहलबा गांवों में किया जल निकासी का निरीक्षण
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने महम उपमंडल के सैमाण, भैणी सुरजन और बहलबा आदि गांवों में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जल भराव से संबंधित गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और जल निकासी के लगाए गए पंप भी 24 घंटे चलाए जाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने महम के एसडीएम मुकुंद तंवर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जल निकासी की समीक्षा करते हुए मौजूद ग्रामीणों से भी बातचीत की तथा कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही जल निकासी का कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने सैमाण के सरकारी स्कूल में जाकर जल निकासी का निरीक्षण किया, जहां से पंप लगाकर जूई फीडर में जल निकासी का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सैमाण व भैणी सुरजन गांवों में खेतों से जल निकासी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बहलबा मंदिर के पीछे जल निकासी के प्रबंधों का भी निरीक्षण किया। यहां पर दो पंप सेट लगाकर बहलबा माइनर में जल की निकासी की जा रही है। इस दौरान महम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुकुल दहिया, तहसीलदार रवि, सिंचाई विभाग की मैकेनिकल एसडीओ सुजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।