उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने शहर में जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यथाशीघ्र जल निकासी के कार्य को पूर्ण करें। वीरवार को हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में हुए जलभराव की निकासी के लिए निरंतर पंप चलाए जा रहे है।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर जल निकासी का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की।

उपायुक्त ने सर्वप्रथम सिंहपुरा स्थित 10 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निरीक्षण किया। स्थानीय नेहरू कॉलोनी से सिंहपुरा डिस्पोजल में जल निकासी का कार्य किया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जींद रोड़ डिस्पोजल पर एक पंप जल निकासी के लिए लगाया गया है। उपायुक्त ने जल निकासी की गति को बढ़ाने के लिए दो अतिरिक्त पंप लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने जींद चौक से हिसार रोड पर जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया।

उपायुक्त स्थानीय सोनीपत रोड पर जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की। सोनीपत रोड पर जल निकासी के लिए छोटूराम स्टेडियम के सामने जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रैक्टर व बर्मा लगाया गया है। इसके उपरांत उन्होंने सेक्टर 3-4 की पुलिया पर पहुंचकर जल निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया। दिल्ली रोड स्थित सेक्टर एक के ताऊ देवी लाल पार्क से जल निकासी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र जल निकासी के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एवं उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने विभिन्न सेक्टरों से जल निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज सिंह, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, उपमंडल अभियंता मुकेश व प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।