उपायुक्त ने किया नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जिला वासियों से नशामुक्त समाज व प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को नशे पर अंकुश के प्रयासों को गति देने में सहयोग करना होगा।
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर नशे को ना समिति द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत अपने कार्यालय में हस्ताक्षर करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हर साल 26 जून को नशा निषेध दिवस मनाया जाता है, जिसका मकसद लोगों को नशे की लत से होने वाले खतरों से अवगत कराना और अवैध दवा व्यापार के जोखिमों के बारे में भी जागरूक करना है। समिति की अध्यक्ष स्वीटी मलिक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा अभियान की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि नशा निरोधक अभियान में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग रहेगा। उल्लेखनीय की साइकलिस्ट स्वीटी मलिक पिछले कई वर्षों से नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं।
Girish Saini 


