उपायुक्त ने उपभोक्ता सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया

उपायुक्त ने उपभोक्ता सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बिजली के बकाया बिलों के उपभोक्ताओं का आह्वान किया है कि वे सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरचार्ज माफी योजना-2025 का लाभ उठाए, जो आगामी 11 नवंबर 2025 तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी उपभोक्ता श्रेणियों के वे उपभोक्ता उठा सकते हैं, जिनके बिजली बिल 31 अगस्त 2024 तक बकाया थे तथा अब तक भी बकाया हैं। यह योजना कनेक्टिड और डिस्कनेक्टिड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है।


उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण घरेलू बिजली के कनेक्शन का अब तक का पूर्ण सरचार्ज फ्रीज कर दिया जाएगा तथा उन्हें केवल मूल राशि का भुगतान करना होगा। उपभोक्ता मूल राशि एकमुश्त या अगले 8 मासिक / 4 द्विमासिक बिलों के साथ किस्तों में भी जमा करवा सकते हैं। एकमुश्त जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी तथा पूरा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।


कृषि उपभोक्ताओं के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि से सरचार्ज को फ्रीज किया जाएगा। इस योजना में शामिल होने वाले उपभोक्ता लंबित मूल राशि का तीन बिलिंग साइकिल में भुगतान कर सकते हैं। औद्योगिक एवं अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए योजना की अधिसूचना की तिथि को लंबित सरचार्ज फ्रीज किया जाएगा तथा योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे उपभोक्ताओं को लंबित मूल राशि व सरचार्ज का 50 प्रतिशत राशि एकमुश्त जमा करवानी होगी तथा शेष 50 प्रतिशत सरचार्ज राशि माफ कर दी जाएगी। यदि उपभोक्ता 6 लगातार बिलों में भुगतान करने में असमर्थ रहता है तो पूरा सरचार्ज बकाया बिल में जोड़ दिया जाएगा एवं उपभोक्ता को योजना से बाहर समझा जाएगा।