जीजेयू में दंत व नेत्र जांच शिविर शुक्रवार को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के हेल्थ सेंटर के सौजन्य से शुक्रवार को दांत व आंख चेकअप कैंप आयोजित किया गया जाएगा। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक हेल्थ सेंटर परिसर में लगने वाले इस शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई करेंगे।
जीजेयू की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सरीना ने बताया कि दांतों की जांच डा. सचिन मित्तल, डा. निशा व डा. मुदिता द्वारा एआई रोबोट स्कैन तकनीक से की जाएगी। आंखों की जांच डा. जीएस मान व डा. गरिमा मान करेंगे।