सीएम नायब सैनी के प्रस्तावित 14 सितम्बर के कार्यक्रम को लेकर डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 14 सितंबर के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का 14 सितंबर को स्थानीय सैनी एजुकेशन सोसाइटी में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता मंगलवार सायं आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल सैनी कॉलेज ग्राउंड पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर सैनी शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारियों से तैयारियों के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग, प्रवेश व निकास तथा मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूट का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधों के बारे में भी आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने स्वच्छता पर भी विशेष फोकस करते हुए दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मंजीत कुमार, सैनी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव जगदीश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।