उपायुक्त सचिन गुप्ता ने  आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर जल निकासी का जायजा लिया। - नागरिकों से भयग्रस्त न होने का आह्वान किया

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने  आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर जल निकासी का जायजा लिया। - नागरिकों से भयग्रस्त न होने का आह्वान किया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर लोगों को भयग्रस्त होने की जरूरत नहीं है, जिला में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बुधवार को गांव बहु अकबरपुर, बनियानी, पटवापुर, कलानौर ग्रामीण व कलानौर शहरी सहित आधा दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा करके कृषि भूमि से जल निकासी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है औऱ प्रशासन के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए 300 से ज्यादा पंप सेट लगाए गए हैं औऱ अतिरिक्त संसाधन भी उपलब्ध है।

 

उपायुक्त ने कहा कि ड्रेन नं. 8 में पानी निर्धारित क्षमता से कम है और ऐसे में आमजन को भयग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने गांव बहुअकबरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान खेल मैदान से पानी निकासी करने के निर्देश दिए और कहा कि खेल मैदान को बढिय़ा तरीके से तैयार किया जाए। उन्होंने लाखन माजरा लिंक ड्रेन और गांव बनियानी के जोहड़ का भी निरीक्षण किया और तुरंत जल निकासी करने के निर्देश दिए। इस दौरान रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, सिंचाई विभाग तथा बिजली निगम के अधिकारी मौजूद थे।