डीसी सचिन गुप्ता ने पर्यावरण संतुलन के लिए हरित क्षेत्र बढ़ाने और अधिक से अधिक पौधारोपण करने के दिए निर्देश
वन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पर्यावरण संतुलन के मद्देनजर जिला में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और कहा कि चिन्ह्ति स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए।
वन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होने की वजह से पर्यावरण के दृष्टिकोण से रोहतक का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने सभी पार्कों, सडक़ों व रेल लाइन के साथ पौधारोपण करने के निर्देश दिए। रोहतक लिंक ड्रेन पर विशेष फोकस करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ड्रेन के किनारों पर योजनाबद्घ तरीके से पौधारोपण किया जाए।
उपायुक्त ने बैठक में नगर निगम, एचएसवीपी और डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के अधीन उपलब्ध उपयुक्त खाली भूमि को चिन्हित कर वन विभाग को उपलब्ध करवाएं ताकि समन्वय के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण का कार्य किया जा सके। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के ग्रीन बेल्ट, ग्रामीण क्षेत्रों, नगर निगम, एचएसवीपी एवं पंचायतों के अधीन पार्कों एवं खाली भूमि, सडक़ों के किनारे, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक स्तर पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
बैठक में वन क्षेत्रों की निगरानी, अवैध कटान, अतिक्रमण एवं वन अपराध मामलों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने इन मामलों में सतर्कता बनाए रखने तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित वन संरक्षण अधिनियम प्रस्तावों की स्थिति की भी समीक्षा की गई और आवश्यक अनुपालना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिले के वन क्षेत्र, पौधारोपण कार्य, नर्सरियों की स्थिति, वन सुरक्षा, निगरानी एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उप वन संरक्षक सुन्दर सिंह साभरिया, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, आरएफओ सुभाष चंद्र, आरएफओ राकेश कुमार, आईईओ सतीश कुमार, प्लानिंग सहायक पवन कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।
Girish Saini 

