डीसी सचिन गुप्ता ने उद्यान विभाग को मधुमक्खी पालकों की ब्रांडिंग करवाने के निर्देश दिए
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में मधुमक्खी पालकों की ब्रांडिंग करवाए ताकि उन्हें शहद के अच्छे भाव मिल सके। मधुमक्खी पालकों को शहद की गुणवत्ता तथा अच्छी पैकिंग बारे भी जागरूक किया जाए। मधुमक्खी पालकों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ नागरिकों को गुणवत्ता का शहद उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शहद को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। इस वर्ष 13 मधुमक्खी पालकों ने पंजीकरण करवाया है। इस योजना के तहत 1293 एकड़ भूमि का पंजीकरण किया गया था, जिसमें से विभाग द्वारा 870 एकड़ की वेरिफिकेशन की जा चुकी है।
उपायुक्त ने कहा कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए क्रियान्वित की जा रही मुख्यमंत्री बागवानी योजना के तहत 26 एकड़ का पंजीकरण करवाया गया है, जिसकी वेरिफिकेशन की जा चुकी है। नागरिकों को बागवानी फसलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा आगामी 15 व 16 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसानों को बागवानी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान का भ्रमण भी करवाया गया है। बैठक में पशुपालन उप निदेशक डॉ.सूर्य खटकड़, कृषि उप निदेशक डॉ. सुरेंद्र मलिक, जिला मत्स्य अधिकारी आशा हुड्डा, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. मदनलाल, जिला मृदा संरक्षण अधिकारी डॉ.नीना सहवाग, एसडीओ डॉ. नरेंद्र दहिया, एसडीएओ संदीप सिंह के अलावा एपीओ मेघना, ज्वाला सिंह, नीतेश, अमित, दीपक सिंह व सोमबीर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

