डीसी सचिन गुप्ता ने सीएम के 17 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियां के लेकर दिए निर्देश

स्वच्छता, पौधारोपण, नशा मुक्त हरियाणा अभियान पर मैराथन, प्रदर्शनी व भगवान विश्वकर्मा जयंती का राज्य स्तरीय समारोह।

डीसी सचिन गुप्ता ने सीएम के 17 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियां के लेकर दिए निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 17 सितंबर को रोहतक में प्रस्तावित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें। मुख्यमंत्री का 17 सितंबर को स्वच्छता, पौधारोपण, नशा मुक्त हरियाणा अभियान पर मैराथन, प्रदर्शनी व भगवान विश्वकर्मा जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करना प्रस्तावित है।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा सहित प्रशासन के उच्चाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान एएसपी प्रतीक अग्रावल, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम सहित संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

 

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 17 सितंबर को रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री शहर में सेवा ही स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे तथा इसके उपरांत मानसरोवर पार्क में पौधारोपण, नशा मुक्त हरियाणा अभियान पर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन के लिए सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

उपायुक्त ने शिक्षण संस्थाओं तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे मैराथन में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी के अलावा विद्यार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें। मैराथन स्थानीय सुभाष चौक से शुरू होकर एमडीयू तक आयोजित होगी।

 

उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों को जीरो वेस्ट घोषित करें तथा इस बारे में नगर निगम को प्रमाण पत्र भिजवाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध तथा पेयजल के प्रबंधों के साथ-साथ वीआईपी शौचालयों की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।

 

इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य, डीआरओ प्रमोद चहल सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।