डीसी सचिन गुप्ता ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य योजना पर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए
सात सूत्री सिटी ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए समिति गठित।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए निरंतर युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि रोहतक शहर को प्रदेश का सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर बनाया जा सके। उपायुक्त ने सात सूत्री सिटी ब्यूटीफिकेशन एक्शन प्लान के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के आदेश जारी किए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, एडीसी एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई समिति द्वारा सभी एजेंसियों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा एवं निगरानी, सडक़ों, चौकों, नालों, पार्कों एवं लाइटिंग कार्यों का संयुक्त निरीक्षण, भू-टैग्ड फोटोग्राफ सहित समेकित दैनिक प्रगति रिपोर्ट, सुधारात्मक कदम सुझाना, मानवबल/मशीनरी की तैनाती तथा लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करने के अलावा त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई एवं स्थायी समाधान के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए तैयार की सात सूत्री कार्ययोजना के तहत युद्घस्तर पर कार्य किया जाए। प्रथम बिंदु के अनुसार शहर की सभी सडक़ों को गड्ढामुक्त करना, पैच मरम्मत एवं ब्लैक टॉपिंग का कार्य पूर्ण करना, ज़ेब्रा क्रॉसिंग, लेन मार्किंग एवं स्टॉप लाइनों पर थर्मोप्लास्टिक पेंट करना, मैनहोल कवर व क्षतिग्रस्त रोड शोल्डर की मरम्मत करना, सेंट्रल वर्ज के रख-रखाव के तहत सेंट्रल वर्ज की मरम्मत, पेंटिंग एवं रख-रखाव, खाली हिस्सों में सजावटी एवं फूलदार पौधे लगाना, सडक़ सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर/फेंसिंग लगाना, प्रतिदिन सिंचाई एवं उद्यान संबंधी देखभाल करना, स्ट्रीट लाइट एवं डेकोरेटिव लाइट्स, शहर की सभी सडक़ों पर शत्-प्रतिशत स्ट्रीट लाइट कार्यशील सुनिश्चित करना, चौकों एवं प्रमुख मार्गों पर तिरंगा एवं डेकोरेटिव लाइट लगाना/मरम्मत करना, आगामी 10 सितम्बर तक फ्यूज बल्ब, खराब केबलिंग एवं क्षतिग्रस्त पोल बदलना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि बिन्दु बागवानी के तहत सडक़ किनारे पेड़ों की छंटाई एवं तनों पर सफेद/टेराकोटा पेंट करना, सेंट्रल वर्ज, चौकों एवं प्रवेश द्वारों पर मौसमी फूलों के गमले रखना, पार्कों का सौंदर्यीकरण, ओपन जिम की मरम्मत एवं बाउंड्री वॉल पेंट करना, पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि, एचएसवीपी, एमडीयू, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं सार्वजनिक पार्कों में एंटी-मच्छर फॉगिंग करवाना शामिल हैं। वर्षा के पानी व सीवरेज ओवरफ्लो के तहत बारिश के पानी की निकासी की नालियों एवं संवेदनशील सीवर लाइनों की सफाई, जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में सक्शन टैंकर/पंपिंग सेट की व्यवस्था, लीकेज सीवर लाइन एवं खराब मैनहोल की मरम्मत सभी चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर दैनिक जांच करवाई जाए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि एक्शन प्लान के बिन्दु स्वच्छता उपाय के तहत शहर के प्रमुख चौक, बाजार, सार्वजनिक स्थल, सेल्फी प्वाइंट, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के आसपास प्रतिदिन सफाई, मुख्य मार्गों पर यांत्रिक सफाई टीम एवं धूलभरी सडक़ों पर वाटर स्प्रिंकलिंग, गीला/सूखा कचरा के लिए पृथक डस्टबिन उचित साइनेज के साथ नियमित अंतराल पर रखना, कचरा संवेदनशील स्थलों की पहचान कर फेंसिंग, वाल पेंटिंग एवं निरंतर सफाई, पर्यवेक्षी अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण एवं औचक जांच, लापरवाही पर जिम्मेदारी तय के अलावा आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, स्कूल, कॉलेज एवं एनजीओ को सक्रिय रूप से स्वच्छता अभियानों में शामिल करना है।
बिन्दु सेल्फी प्वाइंट, नवाचार एवं वाल पेंटिंग के तहत शहर के प्रमुख चौकों एवं पार्कों में एक्रिलिक लाइटिंग/सेल्फी प्वाइंट स्थापित करना तथा शहर के प्रवेश द्वारों पर वेलकम गेट लगाना, ओपन जिम, सामुदायिक स्थल एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाओं का अपग्रेडेशन, पेंटिंग एवं रख-रखाव, एलईडी स्क्रीन/फ्लैक्स बोर्ड लगाकर नागरिक जागरूकता अभियान एवं स्वच्छ रोहतक क्लीन एंड ब्यूटीफुल सिटी ब्रांडिंग, स्वच्छता, नागरिक गर्व एवं हरियाणा संस्कृति विषयक (प्राथमिक स्थान चौक, अंडरपास, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख सडक़ें) वाल पेंटिंग, स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ की सक्रिय भागीदारी तथा ब्रांडिंग पंक्ति स्वच्छ रोहतक क्लीन एंड ब्यूटीफुल सिटी आदि शामिल हैं।
नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता, एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता, एचएसआईआईडीसी के अधीक्षक अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता के अलावा एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता शामिल हैं।