उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक अविलंब लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए

विभिन्न योजनाओं के आवेदन के लिए स्थापित होंगे हेल्प डेस्क।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक अविलंब लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक अविलंब लाभ प्रदान करने के लिए अधिकारियों को लघु सचिवालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए। स्थानीय लघु सचिवालय के भू-तल स्थित कमरा संख्या 20 में प्रति कार्य दिवस समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग की योजनाओं के लिए आवेदन करवाने की व्यवस्था की जायेगी।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार तथा संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण से संबंधित योजनाओं एवं क्रीड से संबंधित वार्षिक आय व जाति वेरिफिकेशन इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पात्र व्यक्तियों के आवेदन करवाने के लिए अपने कार्यालय में व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अविलंब लाभ दिया जाये।

 

उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के अलावा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर मकान नवीनीकरण योजना, मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना की समीक्षा भी की। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय व जाति वेरिफिकेशन के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की जिला में सभी पात्र महिलाओं को पंजीकृत करने के लिए आवश्यक कदम उठाये। सभी अधिकारी समाधान पोर्टल, सीएम विंडो, सीपीग्राम इत्यादि की लंबित शिकायतों की भी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि सीपीएलओ का कार्य छोड़ने वालों के खाते निष्क्रिय करने के निर्देश भी दिए