उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जल निकासी को लेकर अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए

ड्यूटी में कोताही बरतने वाले के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जल निकासी को लेकर अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल निकासी के लिए 24 घंटे सतर्क रहें। प्रदेश सरकार मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह गंभीर है तथा अधिकारी व कर्मचारी आदेशों की सख्ती से पालना करें। ड्यूटी में लापरवाही व कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार, तीनों उपमंडलाधीशों एवं संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ जल निकासी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी उपमंडलाधीश शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों व जर्जर भवनों का तुरंत सर्वे करवाएं और ऐसे भवनों में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा के प्रबंध करें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।

 

उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों इत्यादि से जल निकासी के लिए पंचायतों के माध्यम से पाइप उपलब्ध करवाएं। जिला प्रशासन द्वारा ऐसी ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राहत के संकेत है तथा स्थिति सामान्य होने का अनुमान है।

 

उपायुक्त ने डीआरओ व डीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे पटवारियों एवं सभी ग्राम सचिवों की टीम बनाकर संबंधित गांवों में तैनात करें, जो निरंतर सूचना भेजे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करें।

 

निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय दिल्ली रोड, सोनीपत रोड, जींद रोड व हिसार बाईपास पर सडक़ों की स्थिति को दुरूस्त करवाएं और इन सडक़ों को गढ्ढा मुक्त करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने दिल्ली बाईपास व सोनीपत रोड पर जलभराव का स्थाई समाधान करने के साथ-साथ सडक़ों के मध्य लगी ग्रिल को दुरूस्त करवाने तथा पेंट करवाने को कहा। उन्होंने एचएसवीपी और एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को संबंधित सडक़ों के गढ्ढों को तुरंत भरवाने को कहा।

 

इस दौरान एडीसी एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।