राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर डीसी ने बच्चों को खिलाई दवा

जिले में लगभग 323618 बच्चों को दी गई दवा।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर डीसी ने बच्चों को खिलाई दवा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि बच्चों को पेट के कीड़े खत्म करने के लिए कृमिनाशक दवा खिलाने के अभियान की सफलता सुनिश्चित करने में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपायुक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी रोड रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली दवा खिलाने के उपरांत उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि लक्षित बच्चों तक दवा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच कृमि संक्रमण के खतरों और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करना होगा औऱ कृमि संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक स्वच्छता आदतों के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ानी होगी। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए आज सभी विभाग आपसी तालमेल से इस कार्यक्रम को सफल बनाएगें।

 

सिविल सर्जन डॉ रमेश चन्द्र आर्य ने कहा कि पेट में कीड़े होने की वजह से बच्चों में एनीमिया, भूख नहीं लगना, पेट में दर्द की शिकायत रहती है। बच्चों में कृमि नियंत्रण से खून की कमी में सुधार तथा बेहतर पोषण स्तर होता है। उप सिविल सर्जन डॉ अंजलि अरोड़ा ने बताया कि दस्त लगना, पेट में दर्द होना, कमजोर होना, उल्टी लगना, भूख न लगना, पढ़ाई में मन न लगना व खून की कमी होना आदि कुपोषण के लक्षण है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 378944 बच्चों में से लगभग 323618 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई खिलाई गई, बाकी बच्चों को 2 सितम्बर को दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा 20 से 24 वर्ष की लगभग 22474 महिलाओं को भी यह गोली दी गई।