रक्षाबंधन के पर्व पर डीसी ने जिला वासियों को दी बधाई

रक्षाबंधन के पर्व पर डीसी ने जिला वासियों को दी बधाई

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर सभी जिला वासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राखी का यह पवित्र धागा, जो अपने साथ अनेक भावना समेटे हुए है, भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है।

 

शुक्रवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान रोहतक केंद्र की प्रभारी बीके रक्षा बहन ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त की कलाई पर राखी बांधी और आध्यात्मिक रक्षा एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना का संदेश दिया।

 

उपायुक्त ने ब्रह्माकुमारी संस्था के आध्यात्मिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य प्रशासनिक तंत्र को भी मानवीय मूल्यों से जोड़ते हैं। इस दौरान बीके रक्षा बहन के अलावा बीके वंदना, बीके सीमा, बीके वासुदेव, बीके सुरेंद्र आदि मौजूद थे।