नशा मुक्त महाविद्यालय विषय पर सामयिक चर्चा आयोजित

नशा मुक्त महाविद्यालय विषय पर सामयिक चर्चा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ महाश्वेता की अध्यक्षता में एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नशा मुक्त महाविद्यालय विषय पर एक सामयिक चर्चा का आयोजन किया गया।

 

डॉ महाश्वेता ने कहा कि नशा हमारे समाज को अंदर तक खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी निरंतर धूम्रपान, शराब एवं अन्य ड्रग्स की गिरफ्त में फंसती जा रही है। चर्चा में सभी सदस्यों ने अपने विचार साझे किए और नशे की आदत लगने के कारण एवं इसे छुड़वाने के उपायों पर बात की। सभी सदस्यों की सहमति उपरांत प्राचार्या ने कॉलेज को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया। नशा मुक्त अभियान के नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, विनोद शर्मा, निधि, पवन, पूनम, राखी आदि मौजूद रहे।