बाजारों से दो बार कूड़ा उठाने आयेंगी निगम की गाड़ियां
बायो मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने पर अस्पताल का 20000 का चालान।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मार्किट एसोसिएशन व डेयरी एसोसिएशन के साथ एक बैठक में सफाई से संबंधित समस्याएं सुनी गई। इस दौरान बताया गया कि निगम द्वारा 4 सितंबर से बाजरों से कूड़ा उठान के लिये निगम की गाड़ियाँ प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे व सायं 7:00 बजे बाजारों से कूड़ा उठाने का कार्य करेंगी। फ़िलहाल यह व्यवस्था सोनीपत रोड, दिल्ली रोड, डी-पार्क, मेडिकल मोड़, पावर हाउस, किला रोड, रेलवे रोड, सेक्टर-1, 2, 3 मार्केट, शिवाजी कालोनी मार्किट आदि में लागू होगी।
बैठक में मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। निगमायुक्त ने कहा कि डेयरियो से निकलने वाले गोबर के निष्पादन की व्यवस्था के लिए भी नगर निगम निरंतर प्रयासरत है तथा जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा।
निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा निरंतर अपील की जाती है कि सभी अस्पताल, क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर अपने बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण निर्धारित नियमों के अनुसार करें। नगर निगम की टीम ने एक निजी अस्पताल को घरेलू कचरे के साथ बायो मेडिकल वेस्ट फेंकते हुए पकड़ा गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 20,000 का चालान किया गया। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि कूड़ा इधर-उधर न फैके, केवल नगर निगम की कूड़ा लेने वाली गाड़ी में ही डाले। गंदगी फैलाने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।