जॉब सुरक्षा एक्ट लागू ना करने पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने दी सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

18 जुलाई को जुटेंगे पंचकूला में। 

जॉब सुरक्षा एक्ट लागू ना करने पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने दी सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

रोहतक, गिरीश सैनी। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ, जिला रोहतक की एक बैठक जिला अध्यक्ष संदीप तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सरकार की वादाखिलाफी और कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान राज्य इकाई के प्रधान रविंदर हुडा सहित मनीष नांदल, ऋषि दुहन, पवन जागलान, राकेश, परवीन, नवीन संदीप आदि सदस्य मौजूद रहे।

सभी सदस्यों ने एक सुर में सरकार की वादाखिलाफ़ी और कच्चे कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण का विरोध करते हुए यह निर्णय लिया कि 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को पंचकूला में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शन के दौरान सरकार की वादाखिलाफी और जॉब सुरक्षा एक्ट को लागू न करने के मुद्दे को उठाया जाएगा।

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान रविंदर हुड़्डा ने कहा कि कर्मचारी कई वर्षों से सरकार से अपनी जायज़ मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। हमने सरकार का जॉब सुरक्षा एक्ट लाने के लिए धन्यवाद भी किया था, मगर अभी तक सरकार द्वारा जॉब सुरक्षा एक्ट लागू नही किया गया और न ही सरकार ने अभी तक हमारी अन्य मांगों पर कोई ध्यान दिया है। सभी सब यूनिट पदाधिकारीयो ओर कर्मियों ने इस प्रदर्शन मे बढ़चढ़ कर भाग लेने का फैसला किया।