अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
रोहतक, गिरीश सैनी। अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ (संबंधित भारतीय मजदूर संघ) के सदस्यों ने वीरवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए रोहतक जॉन के एसई तथा डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
संघ के प्रदेश प्रेस सचिव रविंद्र ने कहा कि संगठन लगातार 5 वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर बार-बार पत्राचार कर रहा है और धरना-प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार को चेताता रहा है। परंतु अब तक कोई समाधान नहीं हुआ जिससे संघ सदस्यों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन मांगों को कोई समाधान नहीं किया तो आगामी चुनाव में अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ सरकार का बहिष्कार करेगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मनीष, पवन, ऋषि, नरेंद्र कुमार, सुरेश, प्रवीण, सोनू, संदीप, राकेश, राहुल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

