गांव निंदाना में चकबंदी का कार्य शांतिपूर्वक जारीः उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निंदाना गांव में चकबंदी का कार्य शांतिपूर्वक ढंग से किया जा रहा है। अब तक आठ हजार एकड़ में से लगभग तीन हजार एकड़ में कब्ज़ा तब्दील की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग के मुख्यालय को उक्त तीन हज़ार खसरा नम्बर की रजिस्ट्री खोलने बारे पत्र लिखा गया है, जो गत दो साल से ब्लॉक थी।
Girish Saini 

