कांग्रेस पार्टी ने मनीषा के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
चरखी दादरी, गिरीश सैनी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील धानक की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढाणी लक्ष्मण पुरा की मनीषा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ा दंड देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम योगेश सैनी को सौंपा। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोर्ट परिसर में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि शिक्षिका मनीषा की नृशंस हत्या से जनता में रोष व्यापत है और सरकार के ढीले रवैये के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में कहा कि वे सरकार को इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दें। ज्ञापन में कहा गया कि जनता में ये आम धारणा बन गई है कि पुलिस अपराधियों से गठजोड़ किये हुए है। मनीषा की हत्या को इतना समय बीतने के बाद भी अब तक पुलिस दोषियों को चिन्हित नहीं कर पाई है।
इस दौरान पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, राजू मान, प्रवीण, रणधीर सिंह, बलजीत फोगाट, राजेश वाल्मिकी, दलबीर गांधी, प्रीतम चेयरमैन, डॉ ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह सोनी, सुधीर स्वामी पार्षद, जयभगवान मस्ताना, महेश सैनी, सतवीर चौहान, प्रो. राजेंद्र, जयसिंह कटारिया, रामनिवास सैनी, सोमबीर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Girish Saini 


