सुधरेगी रोहतक के सेक्टरों की टूटी सड़कों की हालत
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर निगम को मिली सौगात।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के विभिन्न सेक्टरों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना (एमएमएसएसवीवाई) के अंतर्गत नगर निगम द्वारा प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण सड़क पुनः कार्पेटिंग कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं पर कुल 530.27 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।
मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने ये जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सेक्टरों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने से नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी तथा शहर की आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सेक्टर-2 (वार्ड 11) में क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनः कार्पेटिंग कार्य 205.46 लाख रुपये की राशि, सेक्टर-1 व सेक्टर-14 (वार्ड 11) में क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनः कार्पेटिंग कार्य 170.51 लाख रुपये की राशि तथा सेक्टर-2 व सेक्टर-3 पी (वार्ड 12) में क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनः कार्पेटिंग कार्य 154.30 लाख रुपये की राशि से कराया जाएगा।
नगर निगम को आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहरवासियों की सुविधा के लिए सड़कें दुरुस्त करना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ये कार्य जल्द से जल्द करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इन स्वीकृत परियोजनाओं से लोगों को काफी राहत मिलेगी और शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा। उन्होंने आम जन का आह्वान किया कि वे विकास कार्यों के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और स्वच्छ, सुंदर तथा व्यवस्थित रोहतक बनाने में अपना योगदान दें।