गुजवि महिला छात्रावास परिसर में बिखरे हरियाणवी संस्कृति के रंग

गुजवि महिला छात्रावास परिसर में बिखरे हरियाणवी संस्कृति के रंग

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में शुक्रवार को हरियाणवी संस्कृति के खूब जमकर रंग बिखरे। महिला छात्रावास द्वारा आयोजित हरियाली तीज उत्सव में छात्रावास की छात्राओं तथा महिला कर्मचारियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बतौर मुख्यातिथि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की धर्मपत्नी डॉ. वंदना बिश्नोई ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने की।

डा. वंदना बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा है। गीता के उपदेश की धरती हरियाणा का तीज त्यौहार विश्व प्रसिद्ध है। यहां का रहन सहन, खान पान यहां के पारम्परिक त्यौहारों में स्पष्ट रूप से झलकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी प्रदेश की सांस्कृतिक परम्पराओं से अनभिज्ञ होती जा रही है। इस प्रकार के आयोजन इन परंपराओं को अगली पीढ़ी में प्रेषित करने में अहम भूमिका निभांएगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे सांस्कृतिक आयोजनों में अवश्य भाग ले।

प्रो. सुजाता सांघी ने बताया कि तीज उत्सव में लोक नृत्य, चूड़ी पहनाओ तथा मेहंदी लगाओ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रावास परिसर में झूले भी डाले गए।

डिप्टी चीफ वार्डन व कोऑर्डिनेटर डॉ. विनीता माथुर ने बताया कि उत्सव के दौरान मनीयारी की चूड़ियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। तीज उत्सव का छात्राओं, छात्रावास स्टाफ तथा मेहमानों ने जमकर आनंद लिया। इस मौके पर होस्टल कोर्डिनेटर डॉ. अनु गुप्ता, डॉ. ज्योति कटारिया, डॉ. अनु गुप्ता, डॉ. कल्पना, प्रो. सोनिका, प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. वंदना पूनिया, डा. सुमन दहिया, प्रो. मंजू, प्रो. आशा गुप्ता, डॉ. प्रीति प्रभाकर, डॉ. शबनम, डॉ. नीतू अहलावत, डॉ. मिनाक्षी भाटिया, प्रो. सरोज, डॉ. गीता, प्रो. जया, प्रो. ज्योति वशिष्ठ, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. वंदना सिंह, प्रो. अराधिता, ज्योति मेहता, रीतू यादव, मोनिका लाम्बा, सुमन भोला, ज्योति, मनजीत, कृष्णा सहित छात्राएं मौजूद रही।