कॉलेज छात्रों ने ली स्वच्छता शपथ

कॉलेज छात्रों ने ली स्वच्छता शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा की अध्यक्षता में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। डॉ. प्रवीण शर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा ने सभी से अपने घर, पड़ोस व देश के साथ-साथ अपने महाविद्यालय को स्वच्छ रखने की अपील की। विद्यार्थियों ने साल में सौ घंटे या सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करने की शपथ भी ली। इस दौरान अनिला बठला, डॉ. राजेश, डॉ. हरदीप सिंह, डॉ. संदीप, डॉ. शिखा, डॉ. प्रदीप, सुमित, पवन धींगडा, गगन चावला सहित अन्य मौजूद रहे।