गजानन का आशीर्वाद लेने गणेशोत्सव में पहुंचे सीएम के ओएसडी फोगाट
रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने कहा है कि भारत की असली पहचान इसकी धर्म और संस्कृति है। हमारी परंपराएं और सभ्यता हमें विश्व में अलग स्थान दिलाती हैं। फोगाट स्थानीय मॉडल टाउन स्थित डबल पार्क में आयोजित गणेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान परशुराम समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
गजेंद्र फोगाट ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे धार्मिक आयोजन समाज को आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देते हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का वातावरण तैयार करते हैं। इस दौरान गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर गजेंद्र फोगाट को सम्मानित किया।
Girish Saini 


