सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे सैनी एजुकेशन सोसाइटी के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में शिरकत

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने लिया तैयारियों का जायजा।

सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे सैनी एजुकेशन सोसाइटी के 75वें स्थापना वर्ष समारोह में शिरकत

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 14 सितंबर को प्रात: 10 बजे सैनी एजुकेशन सोसाइटी, रोहतक के 75 वें स्थापना वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा सदन का उद्घाटन करेंगे और सैनी पब्लिक स्कूल भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

 

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर शनिवार सायं आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल महाराजा शूर सैनी स्टेडियम (सैनी कॉलेज ग्राउंड) पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर सैनी शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्रोवर ने कार्यक्रम स्थल पर मुख्य स्टेज, वीआईपी पार्किंग, मीडिया गैलरी, जलपान, प्रवेश व निकास, बैठने की व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूट का भी निरीक्षण किया।

 

सैनी एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि समारोह के भव्य आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा भर से लोग इस समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान आयोजन कमेटी के सदस्य और संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।