नशा मुक्त हरियाणा मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम नायब सिंह सैनी
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 सितंबर को रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 6 बजे स्थानीय सुभाष चौक से नशा मुक्त हरियाणा मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने जिला वासियों से मैराथन में बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करने का आह्वान किया है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्थानीय सुभाष चौक से स्वच्छता अभियान की भी शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार अमित सैनी रोहतकिया द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। अमित सैनी रोहतकिया द्वारा स्वच्छता को लेकर गाए गए गीत को भी इस मौके पर लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा मैराथन में अंडर-20 कुश्ती की वर्ल्ड चैंपियन सविता, जूनियर एशियन कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में स्वर्ण पदक विजेता नेहा शर्मा तथा वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली सुहाना सैनी भी मैराथन में शामिल होंगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि एमडीयू के टैगोर ऑडिटोरियम में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी व रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने 17 सितंबर के उपरोक्त कार्यक्रमों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक के उपरांत उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करके तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी वाईवीआर शशि शेखर, सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, रोहतक सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य सहित अन्य प्रशासनिक उच्चाधिकारी मौजूद थे।