सीएम नायब सिंह सैनी होंगे 75वें स्थापना वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि

14 सितंबर को रखेंगे सैनी पब्लिक स्कूल के नए भवन की आधारशिला।

सीएम नायब सिंह सैनी होंगे 75वें स्थापना वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय सैनी एजुकेशन सोसाइटी के 75वें स्थापना वर्ष के मौके पर रविवार 14 सितंबर को प्लैटिनम जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए सोसाइटी के प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस समारोह में सैनी पब्लिक स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा सदन का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान सोसाइटी के सचिव जगदीश कुमार सैनी, संरक्षक एवं सैनी (सह-शिक्षा) कॉलेज व सैनी इंस्टीट्यूट ऑफ गर्ल्स एजुकेशन के प्रधान धर्म सिंह दहिया अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोसाइटी प्रधान ने बताया कि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, डॉ अरविंद शर्मा, रणबीर सिंह गंगवा व कृष्ण कुमार बेदी की उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ, राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह सैनी, महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर बाबा कर्ण पुरी, महामंडलेश्वर डॉ. परमानंद, बाबा कालिदास महाराज, एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. अमित आर्य, पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.के. अग्रवाल, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि समारोह के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित यह कार्यक्रम प्रातः 09.30 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नवनिर्मित भवन के लिए आर्थिक योगदान देने वाले दानी सज्जनों को तथा शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 14 सितंबर के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बुधवार सायं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सोसाइटी के प्रधान अवनीश कुमार सैनी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मौके पर सैनी शिक्षण संस्थाओं के पदाधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग, प्रवेश व निकास सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधों के लेकर निर्देश दिए। जिला के उच्च अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूट का भी निरीक्षण किया।