मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 अक्टूबर को राहगीरी कार्यक्रम में करेंगे शिरकतः उपायुक्त अजय कुमार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 अक्टूबर को राहगीरी कार्यक्रम में करेंगे शिरकतः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि एक अक्टूबर को सुबह 6 से 8 बजे तक शहर में आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में राहगीरी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को आयोजन स्थल का चयन तथा अन्य सभी आवश्यक तैयारियों बारे दिशा-निर्देश दिए। पुलिस विभाग राहगीरी कार्यक्रम का नोडल विभाग है। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार करें। इस राहगीरी कार्यक्रम में खेल गतिविधियों के अलावा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शनी व अन्य गतिविधियों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उपायुक्त अजय कुमार ने राहगिरी कार्यक्रम के बारे में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजलि श्रोत्रीय, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, नगराधीश मुकुल तंवर, पुलिस उपाधीक्षक डॉ.रविन्द्र, अतिरिक्त सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग सिमरन व मोनिका, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल सहित खेल विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।