सीएम ने जन शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए सभी उपायुक्तों को दिए कड़े निर्देश

लंबित शिकायतों पर विशेष फोकस करें अधिकारीः सीएम नायब सिंह सैनी

सीएम ने जन शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए सभी उपायुक्तों को दिए कड़े निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली प्रत्येक जन शिकायत, चाहे वह छोटी हो या बड़ी, को पूरी गंभीरता से लें और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके और प्रशासन के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हो।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक में वर्चुअली समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे विशेष रूप से पुराने लंबित मामलों पर प्राथमिकता से कार्य करें। सभी लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। सीएम नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को एकल मंच पर बहु विभागीय समन्वय के माध्यम से हल करना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक को एक ही मुद्दे को लेकर बार-बार समाधान शिविर में आना पड़ता है तो संबंधित अधिकारी इसके लिए जवाबदेह होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि समाधान शिविरों के दौरान संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।


उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कि समाधान शिविरों की सबसे पुरानी लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र उचित निपटारा करें। उन्होंने नगर निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, महम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, यूएचबीवीएन, पीजीआई आदि विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए।


इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गुलाब सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार व तरूण गर्ग, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रण वरिंद्र सिंह, मंडल रोजगार अधिकारी सोनम गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।