हमारे स्वास्थ्य और समाज की उन्नति से जुड़ी है स्वच्छताः कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा
बीएमयू के एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 के तहत बाबा मस्तनाथ विवि के एनएसएस स्वयंसेवकों ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार व शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. नवीन कपिल ने विवि परिसर से किया। स्वयंसेवकों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाया।
कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और समाज की उन्नति से जुड़ा हुआ विषय है। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है। बस अड्डा इंचार्ज एवं ट्रैफिक मैनेजर हंसराज ने भी विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताय। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. मंजीत ने राहगीरों को जागरूक करते हुए बताया कि पॉलिथीन पर रोक और साफ-सफाई की आदत से ही हम अपने शहर को सुंदर बना सकते हैं। स्वयंसेवकों ने नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रेलवे स्टेशन पर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सुमन राठी ने वालंटियर्स को स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई।