सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने किया बाल भवन व लखीराम अनाथालय का निरीक्षण
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में बाल भवन व लखीराम अनाथालय का औचक निरीक्षण किया। सीजेएम ने यहां रह रहे बच्चों से मुलाकात की और उनको मिलने वाली सुविधाओं बारे जानकारी दी।
डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि किसी भी तरह की कोई कानूनी सहायता की जरूरत होने पर वे प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्राधिकरण कार्यालय उनकी हर संभव तरह से मदद करेगा।
सीजेएम ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आगामी 13 दिसंबर 2025 को स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में नागरिक अपने लंबित मुकदमों को रखकर जल्द व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है।
Girish Saini 

