सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने अर्पण संस्थान का दौरा कर लिया सुविधाओं का जायजा
बाल दिवस कार्यक्रम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अर्पण संस्थान, बच्चों की प्रस्तुति, रोहतक समाचार
रोहतक, गिरीश सैनी। बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलशन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान ने स्थानीय अर्पण संस्थान का दौरा किया। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की तथा संस्थान में उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
बच्चों ने नृत्य, एकल, स्पून लेमन रेस, चेयर गेम आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने अर्पण संस्थान की इंचार्ज व स्टाफ सदस्यों से बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
सीजेएम ने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को स्थाई लोक अदालत द्वारा बैंक, परिवहन, टेलीफोन, जन स्वास्थ्य आदि से संबंधित मुकदमों के निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक अपने लंबित या कानूनी कार्यवाही शुरू होने से पहले के मुकदमों को रखकर जल्द व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं।
Girish Saini 

