क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

रोहतक, गिरीश सैनी। क्रिसमस के पावन पर्व पर अवसर पर स्थानीय महावीर पार्क के निकट स्थित चर्च के फादर एरिक डेनियल व चर्च के अन्य सदस्यों ने समाजसेवी राजेश जैन के निवास स्थान पर पहुंच कर प्रार्थना की तथा भगवान यीशु से सुख-शांति की कामना की। इस दौरान सभी बच्चों को सेंटा क्लाज द्वारा उपहार दिए गए। सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस एवं नए वर्ष की बधाई दी। इस दौरान संध्या जैन, समृद्धि जैन, चारुल जैन, शिवान्या जैन, शिल्पी जैन, स्वास्तिका जैन, सन्नी निझावन, राजीव जैन, शीतल सहित सेंटा क्लाज की वेशभूषा में सजे बच्चे मौजूद रहे।

समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि ईसा मसीह (भगवान यीशु) के जन्म की खुशी में क्रिसमस (बड़ा दिन) का पर्व देश-विदेशों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने सभी तो क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए आने वाला नया वर्ष सभी के लिये मंगलकारी होने की कामना की। बच्चों ने रंग बिरंगी लाइटों और उपहारों से सजे हुए क्रिसमस ट्री को साथ सेल्फी ली।