सीएम नायब सिंह सैनी ने दिवंगत संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस, हर संभव मदद की बात कही

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव लाढौत पहुंचकर हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत संदीप लाठर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर राम अवतार वाल्मीकि सहित प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।