एमडीयू में सेंट्रल परचेज कमेटी गठित

एमडीयू में सेंट्रल परचेज कमेटी गठित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विवि की सेंट्रल परचेज कमेटी का गठन किया है।

कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के प्रो. नसीब सिंह गिल इस कमेटी के चेयरपर्सन बनाए गए हैं। प्रो. सपना गर्ग, प्रो. प्रदीप के. अहलावत, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. रणदीप राणा, प्रो. प्रतिमा देवी रंगा, वित्त अधिकारी/नामिनी, एक्सईएन/नामिनी इस कमेटी के सदस्य हैं। ओएसडी पी एंड एस शाखा सदस्य सचिव हैं। इस कमेटी का गठन 31 मार्च 2026 की अवधि तक के लिए किया गया है।