राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में समारोह 7 नवंबर को: उपायुक्त सचिन गुप्ता

वंदे मातरम के सामूहिक गायन के अलावा पीएम का लाइव भाषण सुनाया जाएगा।

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में समारोह 7 नवंबर को: उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 7 नवंबर को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित किए जाने वाले भव्य समारोह से संबंधित तैयारियां पूर्ण करें। सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, खेल विभाग, पुलिस विभाग के कार्यालयों में राष्ट्रीय गीत के कार्यक्रम का आयोजन करवाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सुबह 10 बजे वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम से लाइव जुड़कर अपना संदेश देंगे।

 
उपायुक्त ने कहा कि इस समारोह के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम को इस कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के साथ तैनात किया गया है। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन एमडीयू स्थित टैगोर सभागार में सुबह 10 बजे किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि तथा पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा सांपला के कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, महम के कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा तथा कलानौर में पूर्व मेयर रेनू डाबला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।


उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को ये निर्देश दिए कि 7 नवंबर को सुबह 10 बजे अपने कार्यालयों, संस्थानों, आंगनवाडी केंद्रों, ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन तथा पीएम नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण को सुनाने के लिए सभी प्रबंध किए जाये।

 

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, डीएसपी दलीप सिंह, डीएमसी जितेंद्र सिंह, डीडीपीओ राजपाल चहल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।