सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएसवी पखवाड़ा मनाया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएसवी पखवाड़ा मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी । सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला की देखरेख में किलोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएसवी पखवाड़ा मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुदत्त शर्मा, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ महावीर सिंह सिंधु, डॉ. शांतनु की अध्यक्षता में एनएसवी पखवाड़ा मनाया गया।

इस दौरान ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर अंजू बाला ने कहा कि यह पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान नसबंदी करवाने वाले प्रत्येक पुरुष को 2000 रुपये और मोटीवेटर को 300 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी करवाने के उपरांत पुरुष के वैवाहिक जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिसमें पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी अन्य कई अस्थाई साधन प्रयोग किए जाते हैं। अंजू बाला ने उपस्थित सभी स्टाफ मेंबर और जन समूह को अधिक से अधिक नसबंदी करवाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर राम प्रकाश, देवेंद्र, एएनएम राजेश कुमारी, स्टाफ नर्स निशा एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।