सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता 17 सितम्बर से
देशभर के 750 खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल।

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल को आगामी 17 सितम्बर से प्रारंभ हो रही सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए चुना गया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 750 खिलाड़ी 60 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।
इस प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक में आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। कुलपति ने कहा कि विवि का प्रयास है कि प्रतियोगिता का आयोजन पूरी भव्यता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने आयोजन समिति को यह भी निर्देश दिया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन समारोह सांस्कृतिक और खेल भावना से परिपूर्ण हो।
कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए प्रशिक्षकों के ठहरने, भोजन, परिवहन और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। परिसर में साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाएं और आपातकालीन सेवाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने आयोजन व्यवस्था का ब्यौरा दिया। इस बैठक में प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, डीएसडब्ल्यू प्रो. सपना गर्ग, खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. भगत सिंह राठी, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सुधीर कुमार, निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।