डिजिटल दुनिया में सावधानी जरूरीः सीजीएम डॉ तरन्नुम खान

डीएलएसए ने शुरू किया -थिंक बिफोर यू शेयर अभियान

डिजिटल दुनिया में सावधानी जरूरीः सीजीएम डॉ तरन्नुम खान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के सदस्य सचिव तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार मैनेजिंग द डिजिटल वर्ल्ड थिंक बिफोर यू शेयर अभियान की शुरुआत की गई है।


सीजेएम डॉ तरन्नुम खान के मार्गदर्शन में आम जन में कानूनी साक्षरता फैलाने और न्याय तक पहुंच को और अधिक सुधार करने के उद्देश्य से ये अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों ऑनलाइन ठगी और फर्जी सूचनाओं के बीच नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

 

सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार के प्रति जागरूक करना, संदिग्ध डिजिटल संदेशों और ऑनलाइन गतिविधियों के प्रति सतर्क करना तथा सोशल मीडिया के सीमित और नियंत्रित उपयोग की आदत विकसित करना है। उन्होंने बताया कि बच्चों और किशोरों को सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना इस अभियान का अहम हिस्सा है। फर्जी खबरों की पहचान, सत्यापन के लिए रुके, जांचें, रिपोर्ट करने के सिद्धांत को जनता तक पहुंचाना ताकि लोग किसी भी सूचना को आगे साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें।  

 

सीजेएम ने बताया कि अभियान के अंतर्गत पैनल अधिवक्ताओं और अधिकार मित्रों की टीमें गठित की गई है, जो घर-घर जाकर जागरूक करेंगी। ये टीमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम नागरिकों से सीधा संवाद कर उन्हें डिजिटल आदत ऑनलाइन बुकिंग, साइबर ठगी तथा अन्य ऑनलाइन जोखिमों के प्रति संवेदनशील बनाएंगी।