पत्रकारिता तथा जनसंचार के विभिन्न पहलुओं पर कैपीसिटी बिल्डिंग, स्किल डेवलपमेंट, विशेष व्याख्यान तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस साल

कुलपति की अध्यक्षता में हुआ मंथन। 

पत्रकारिता तथा जनसंचार के विभिन्न पहलुओं पर कैपीसिटी बिल्डिंग, स्किल डेवलपमेंट, विशेष व्याख्यान तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस साल

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पत्रकारिता तथा जनसंचार विभाग वर्ष 2024 में पत्रकारिता तथा जनसंचार के विभिन्न पहलुओं पर कैपीसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, विशेष व्याख्यान तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के भविष्योन्मुखी रोड मैप पर बुधवार को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता पर मंथन हुआ।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को दो वर्षीय तथा पंच वर्षीय विकास योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए। इंडस्ट्री से सहभागिता, विद्यार्थियों को मीडिया एक्सपोजर, मीडिया इंटर्नशिप, संचार एवं तकनीकी कौशल विकास, मीडिया एंटरप्रेन्योरशिप का प्रशिक्षण आदि इस भविष्योन्मुखी विकास योजना के महत्वपूर्ण आयाम होंगे। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कुलपति को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस भविष्योन्मुखी रोडमैप का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया जाएगा।

इस मंथन बैठक में सत्र 2024-2025 से एनईपी 2020 पाठ्यक्रम लागू करने बारे गंभीर चर्चा हुई। इस संदर्भ में इसी माह पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग हरियाणा प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्षों की बैठक का आयोजन करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया एजुकेशन की नवीन संरचना तैयार करने की दृष्टि से यह पहल अहम रहेगी।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के टीवी स्टूडियो संसाधन का उपयोग ई-शैक्षणिक संसाधन तैयार करने के लिए करने की बात कही। कुलपति ने कहा कि विशेष रूप से भारतीय ज्ञान परंपरा तथा मूल्य आधारित पाठ्यक्रम कोर्सेज तैयार करने की प्राथमिकता रहेगी। इस संदर्भ में डिजीटल लर्निंग सेंटर की विशेष सहभागिता रहेगी। कुलपति ने शैक्षणिक तथा सामुदायिक आउटरीच की दृष्टि से से सामुदायिक रेडियो स्टेशन प्रोजेक्ट को भी पूरी गंभीरता से पूरा करने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

विभागीय विद्यार्थियों के कॅरियर मैपिंग बारे भी बैठक में गंभीर चर्चा हुई। कुलपति ने पूरे टीमवर्क के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को मिशन एक्सीलेंस में जुट जाने की प्रेरणा दी। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार तथा प्राध्यापक सुनित मुखर्जी व डा. नवीन कुमार मंथन बैठक में शामिल हुए।