सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो में कैंपस स्कूल की कनिका ने जीता रजत
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की छात्रा कनिका यादव ने सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है।
कैंपस स्कूल इंचार्ज विवेक कौशल ने बताया कि आठवीं कक्षा की छात्रा कनिका यादव ने इंडियन स्कूल सोनीपत में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता में अंडर- 14 आयु वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। कनिका का चयन गंगानगर, राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक मनोज व पवन ने इस उपलब्धि के लिए कनिका यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Girish Saini 


