कैंपस स्कूल की छात्रा अनन्या दीया-कैंडल डेकोरेशन में तृतीय
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की छात्रा अनन्या ने जिला बाल कल्याण परिषद, रेवाड़ी द्वारा आयोजित दीया-कैंडल डेकोरेशन कंपटीशन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल निदेशिका प्रो. विनीता शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए आठवीं कक्षा की छात्रा अनन्या को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्रा अनन्या के पिता डा. रामफूल ओहल्याण एमडीयू के इमसॉर में प्राध्यापक हैं।
Girish Saini 

