एमडीयू में सीसीपीसी तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, इमसार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, इमसार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देहरादून स्थित निर्माण सेवा कंपनी आरए कंस्ट्रक्शन ने सेल्स एग्जीक्यूटिव और डिजिटल मार्केटिंग पदों के लिए छात्रों का चयन किया। इस ड्राइव में विवि के विभिन्न शिक्षण विभागों से 38 छात्रों ने कैंपस में आयोजित साक्षात्कार में भाग लिया।
कंपनी की ओर से बिजनेस डेवलपमेंट हेड कमल तलवार अपनी टीम के साथ साक्षात्कार पैनल में शामिल रहे। चयनित छात्रों की सूची एचआर विभाग द्वारा अंतिम समीक्षा के बाद शीघ्र घोषित की जाएगी। सीसीपीसी की निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने आरए कंस्ट्रक्शन की भर्ती टीम का स्वागत करते हुए कहा कि विवि छात्रों को उद्योग से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Girish Saini 

