कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी बधाई
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले नशा मुक्ति कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यातिथि।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन तथा भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार का एमडीयू परिसर पहुंचने पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान विवि के वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षक भी मौजूद रहे।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने एमडीयू के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही भविष्य की पीढिय़ों को संस्कारित कर राष्ट्र को नई दिशा देते हैं। शिक्षक का योगदान समाज के हर क्षेत्र में अमूल्य है।
कैबिनेट मंत्री पंवार ने एमडीयू द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त घर अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरे देश के शिक्षण संस्थानों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू की शोध, शैक्षणिक, खेल उपलब्धियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों बारे जानकारी दी।
कुलपति ने बताया कि नशा मुक्त घर अभियान के तहत आगामी अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक सीडीएस प्रो. प्रतिमा देवी, पीआरओ पंकज नैन सहित शिक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे।