कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराया

रोहतक, गिरीश सैनी। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा ने जिला विकास भवन में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कौशिक को पद ग्रहण करवाते हुए कुर्सी पर बिठाया। मंत्री ने बच्चों के हित में कार्य करने की बात कही।
सतीश कौशिक ने डॉ. अरविंद शर्मा को भरोसा दिलाया कि बच्चों के हित में सरकार की सभी योजनाओं को लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप, बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट विकास अत्री व उषा चावला, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन हरीश कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।