लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने की घोषणा कर विधानसभा चुनाव का प्रमुख वादा पूरा कियाः शमशेर खरक

रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय जनती पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने हरियाणा सरकार द्वारा 'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' लागू करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट से इस योजना पर मोहर लगवा कर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा जनहित में किए गए संकल्प पूरे करती है।
खरक ने कहा कि जिस परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपए से कम है और जिन महिलाओं की आयु 23 साल और अधिकतम 60 साल है, उनके लिए ये योजना है। नायब सरकार द्वारा 25 सितंबर से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया जाएगा। योजना के पहले चरण में लगभग 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। खरक ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और सभी वर्गों व हर क्षेत्र का विकास समान रूप से हो रहा है।